Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ, कहा अराजकता करने वाले जायेंगे जेल



ललन बागी 

रसड़ा (बलिया)।। निकाय चुनाव को लेकर जनपद के 10 नगर पंचायत व दो नगर पालिकाओ मे होने वाले 11मई को शांति ढंग से चुनाव सम्पन्न आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से क्रम मे रसडा मे रविवार को रसड़ा कोतवाली परिसर में सायं 6:30 बजे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों संग जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बैठक कर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया तथा चेतावनी दी,शासन केआदेश  निर्देशों का उल्लघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।













 डीएम बलिया ने कहा कि चुनाव में धन बल का उपयोग करना दंडनीय अपराध है। प्रलोभन देना व लेने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जागरूक नागरिक ही एक अच्छी सरकार बना सकता है इस लिए मतदान शत प्रतिशत हो यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर एसडीएम सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी मो.फहीम, प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अमरजीत यादव सहित अन्य अधिकारी व पुलिस गण मौजूद रहे।