अखिलेश यादव की सपा है भाजपा की बी टीम : उमाशंकर सिंह
बलिया।। बहुजन समाज पार्टी के नगर पालिका परिषद बलिया के लिये घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव निशु को पर्चा दाखिल कराने के बाद मीडिया से बातचीत में बहुजन समाज पार्टी के नेता विधान मंडल व विधायक रसड़ा उमाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है।
श्री सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा बसपा को भाजपा की बी टीम कहने पर करारा जबाब देते हुए अखिलेश यादव व इनकी समाजवादी पार्टी को ही भाजपा की बी टीम करार दिया है। अपने कथन की पुष्टि में श्री सिंह ने कहा कि 2017 में ज़ब भाजपा की सरकार बनी थी तब अखिलेश यादव सरकार के बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच देश की बड़ी जांच एजेंसियो को सौपी गयीं थी। इस जांच के घेरे में अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो राम गोपाल यादव और इनके परिवार के लोग आरोपी बनाये गये।
लेकिन आश्चर्य है कि जिन आरोपी में यादव सिंह को जेल काटनी पड़ी, उस आरोप में 6 साल बीत जाने के बाद भी आजतक प्रो राम गोपाल यादव या इनके परिजनों से पूंछताछ क्यों नही हुई? यह साबित करता है कि समाजवादी पार्टी ही भाजपा की बी टीम है, बसपा नही।