Breaking News

यूपीपीएससी 2022 :दिनेश मिश्र बनेगे डिप्टी एसपी, जिले का नाम किया रोशन, बधाई देने वालो का लगा ताँता




सुनील सैन

बलिया।। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)  द्वारा शुक्रवार देर रात सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी होते ही बलिया में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयीं है।  बलिया के गांव जगदेवा थाना बैरिया के रहने वाले दिनेश मिश्र ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 में प्रदेश में 62 वा रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दिनेश को यह सफलता कठिन प्रयास के बाद मिली है।बता दे कि दिनेश जनपद बलिया के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र रहे हैं। मिश्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।









     माता पिता, गुरु व दोस्तों को दिया श्रेय

 दिनेश मिश्र के पिता नर्वदेश्वर मिश्र ने कहा कि मैं अपने पुत्र की कामयाबी का श्रेय माता-पिता, गुरु, व अच्छे संस्कार से संपन्न पुत्र के दोस्तों को देता हूं। जिनकी वजह से ही मेरे पुत्र ने यूपी पीसीएस जैसी परीक्षा को क्वालीफाई किया। वही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी विजय प्रताप आर्य ने बताया कि दिनेश मिश्र में शुरू से ही एक मेहनती और संस्कारिक व्यक्तित्व था। जो आज रंग लाया है जनपद में खुशी का माहौल है ऐसे व्यक्तित्व रखने वाले लोग ही जनपद का नाम रोशन करते हैं। श्री आर्य ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री मिश्र के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।