Breaking News

570 किसानों को तात्कालिक क्षतिपूर्ति में बीमा कम्पनी ने दिया 50 लाख से अधिक धनराशि



बलिया।। खरीफ वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जनपद के कुल 27080 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया है जिसमें से 665 कृषकों द्वारा बाढ से धान व मक्का की फसल नुकसान होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु दावा किया गया। जिसके सापेक्ष कुल 570 कृषको को बाढ़ से धान व मक्का की फसल नुकसान होने के फलस्वरूप तत्कालिक क्षतिपूर्ति के रूप में (25 प्रतिशत) की धनराशि रू0 50,39,620.53 ( पचास लाख उन्तालीस हजार छः सौ बीस रूपये तिरपन पैसा मात्र का भुगतान किया गया है। शेष धनराशि फसल की क्रॉप कटिंग परिणाम घोषित होने के उपरान्त एग्रीकल्चर बीमा कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा भुगतान किया जाएगा।








 बता दे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत कृषकों द्वारा अपने फसल की बीमा कराने पर प्रतिकूल स्थिति में कृषकों को मध्यावधिक क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। जिसके अन्तर्गत कृषक अपने ग्राम पंचायत की अधिसूचित फसल का बीमा कराकर प्राविधानित लाभ प्राप्त कर सकते है।