Breaking News

स्वर्गीय गौरी भईया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन :स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने जीता खिताब, सैफई को 2-1 से हराया



बलिया।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 'स्वर्गीय गौरी भईया राज्य आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता' के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया । जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बतौर मुख्य अतिथि फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।







विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर एवं राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बताया । समापन समारोह की अध्यक्षता सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त ने की । समस्त आगंतुकों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया । उपेंद्र तिवारी ने समस्त अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया । आयोजकों द्वारा पत्रकारों को भी अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।









वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी के लिए 18वे मिनट में तौसीफ ने पहला गोल कर वाराणसी को बढ़त दिला दी । स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के लिए 25वे मिनट में अभिषेक पटेल ने गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया । मध्यांतर तक एक-एक गोल की बराबरी रही । मध्यांतर बाद मैच के 47वे मिनट में नीरज यादव ने गोल कर वाराणसी को 2-1 की बढ़त दिला दी । सैफई ने कई बेहतरीन प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंततः स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने खिताब पर कब्जा जमाया । स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी के कप्तान  महेंद्र सरोज ने मुख्य अतिथि से विजेता ट्रॉफी प्राप्त की ।








निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा नामित राशिद, प्रदीप मिश्रा, निताई सरदार, उपेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, मेहरुद्दीन खान, इफ्तिखार खान, मोहम्मद रजाउल्लाह, जयराम यादव व अमल कुंवर ने निभाई । मैच कमिश्नर के रूप में मोहम्मद आरिफ नजमी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने किया । इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, विनोद शंकर दूबे, छट्ठू राम, पवन कुमार राय, अम्बरीष महादेव, सिद्धार्थ सिंह गोलू, विजेंद्र राय, मोहम्मद जावेद, मुकेश सब्बरवाल आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।