Breaking News

प्रकाश डायग्नोस्टिक सेन्टर पर आयोजित हुआ निःशुल्क शुगर जांच शिविर








बलिया।।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्व० महेश्वर प्रसाद की 15वे स्मृति में प्रकाश डायग्नोस्टिक सेन्टर चौक विजय सिनेमा रोड बलिया के द्वारा निःशुल्क बल्ड शुगर जाँच कैंप का सफल आयोजन किया गया। जाँच का प्रारम्भ आर डी  दुबे पूर्व शाखा प्रबंधक एसबीआई के द्वारा जाँच शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ जयन्त कुमार  मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया के कर कमलो द्वारा स्व डा0 महेश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।







 इस अवसर पर डा० ए०के० मिश्रा डिप्टी सीएमओ,डॉ आरपी सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डा वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ पी०के०सिंह, डॉ अमिता सिंह,केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह,महामंत्री बबन यादव,  अरुण कुमार गुप्ता,एम०आर० संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।



 व्यापार मण्डल नेता ठाकुर प्रसाद, सुनील परख, महेश प्रसाद (बी०डी०ओ०)  केदार जी ,  सत्यदेव प्रसाद तथा राजेश गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा,नगर पालिका के सभासद हीरा,  पल्लू जायसवाल,  मनोज गुप्ता, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को रमणीय बनाया।


अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रकाश गुप्त ने सभी आगन्तुको अतिथियों सहयोगियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्थान के प्रोप्राइटर श्रीप्रकाश गुप्त, श्री श्याम प्रकाश गुप्त एवं शुभम प्रकाश गुप्त में बताया कि नर सेवा की प्रेरणा उनके पिता जी से मिली है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ये सेवा भविष्य में भी चलती रहेगी।