Breaking News

स्टेडियम ने जीता वॉलीबाल का खिताब







 पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन 

बलिया ।। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवम जिला खेल कार्यालय के समन्वय से आयोजित जनपदीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में स्टेडियम ने सोहॉव को 22-25, 25-20, 25-22 से पराजित किया । इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह रहे ।

उद्घाटन मुकाबले में नागा जी विद्यालय ने सनबीम स्कूल को 25-06,25-07, से पराजित किया । अन्य मुकाबलों में जमुना राम ने सिंहपुर को  16-25, 25-21, 25-19 से पराजित किया । पहले सेमीफाइनल में सोहाव ने नागा जी को 27-25, 25-17 से व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्टेडियम ने जमुना राम को 25-18, 25-12 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में स्थान सुरक्षित किया । निर्णायक की भूमिका ओम प्रकाश यादव, दीपक चौधरी, नवनीत ओझा, पवन कुमार पांडेय व महेंद्र यादव ने निभाई । 









मुख्य अतिथि का स्वागत उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू एवं संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन से नीरज राय ने किया । इस दौरान पवन कुमार राय, अरविंद सिंह, विनोद कुमार सिंह, बाल कृष्णमूर्ति, रमन श्रीवास्तव, शिवम राय, नितेश राय, मोहम्मद जावेद, रोहित भारद्वाज, मारुति नंदन राय,  रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे ।