Breaking News

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये खेल अनिवार्य -जावेद अंसारी जाम




रसड़ा बलिया।। क्षेत्र के ग्राम सभा जाम के रामलीला मैदान मे दो दिवसीय डॉ. भीम राव अम्बेडकर  बालीबाल अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता मे आजमगढ़ की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले का परिणाम 3 सेट के मैच में हुआ,जिसमे 2 सेट मे आजमगढ़ की टीम ने गाजीपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। सुभासपा के प्रदेशमहासचिव व समाजसेवी जावेद अंसारी जाम ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चों के उत्तम भविष्य, स्वास्थ्य और समता मूलक समाज के लिये खेल बहुत जरुरी है। कहा कि खेल ही एक ऐसा कार्य है जिसमे उच्च -नीच, छुआछुत और जाति -धर्म नहीं देखा जाता और सभी खिलाड़ी एक दूसरे के सहयोगी बनकर एक दूसरे का साथ निभाते है। कहा कि खेल के ऊपर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।











इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अभिषेख उर्फ़ खिचड़ी, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार बंटी के साथ प्रिंस, सत्यप्रकाश, प्रवीण, सूरज, शैलेन्द्र, सुनील, विनीत, हालचल, अमरजीत, अविनाश, अमित, नितेश सहित समाजसेवी व क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि  रमेश सिंह , समरबहादुर सिंह , पूर्व प्रधान मानिकचंद्र, आदित्य गुप्ता, घनश्याम, आजाद भारती इत्यादि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन संतोष राम व अंत मे सभी खिलाड़ियों , जनता के प्रति आभार अभिषेक उर्फ़ खिचड़ी ने व्यक्त किया ।