Breaking News

अकीदत व श्रद्धा के साथ विद्यालय परिवार ने मनायी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 13 वीं पुण्यतिथि



नरही बलिया।। कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रांगण में रविवार को समाज वाद के पुरोधा जनेश्वर मिश्रा की 13 वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय एवं पूरे विद्यालय परिवार के तरफ से समस्त छात्रों एवं गुरुजनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।इसके पश्चात जनेश्वर मिश्र प्रतिभा सम्मान परीक्षा का शुभारंभ किया गया। इस प्रतिभा सम्मान परीक्षा में जनपद के लगभग 51 विद्यालयों के होनहार  1230 की संख्या में छात्र प्रतिभाग किये। जिसमें मुख्य रुप से स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुर भरौली, सत्या इंटर कॉलेज चितबड़ागांव, शिवा पब्लिक स्कूल आदि के छात्र रहे।





विगत कई वर्षों से संचालित प्रतिभा सम्मान परीक्षा जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार कराता आ रहा है जिसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत कर उनके अंदर पठन-पाठन के प्रति जुनून पैदा करना है। परीक्षा में पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप टेबलेट साइकिल व तमाम सांत्वना पुरस्कार विद्यालय द्वारा दिए जाते हैं। प्रतिभा सम्मान परीक्षा के उपरांत विद्यालय का वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान का आरंभ मुख्य अतिथि ने फीता काट कर उद्घाटन उप क्रीड़ा अधिकारी अजय साहू द्वारा किया गया।










आज के प्रतियोगिता में एथलीट के आइटम 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर दौड़ हुई जिसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शेष इवेंट सोमवार को सम्पादित होंगे। खेल कूद प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि जिला फुटबाल संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह, खो खो संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह  ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि शिक्षा सहित खेल में भी बच्चे अपने प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।

संचालन नीरज राय ने किया तथा प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कृष्णा नंद सिंह, सोमनाथ उपाध्याय, अजीत राय,विश्वप्रताप श्रीवास्तव, आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।