भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बल्दीराय तहसील के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र सिंह,कार्यकारिणी का हुआ गठन
महामंत्री तकी मेहंदी व कोषाध्यक्ष आनंद तिवारी हुए मनोनीत
सुल्तानपुर।। तहसील क्षेत्र में स्थित रामरती चिल्ड्रेन मेमोरियल स्कूल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला महासचिव श्रीकृष्ण पांडेय,मनोज मिश्रा जिला संगठन मंत्री पवन मिश्रा की उपस्थिति में बल्दीराय तहसील इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार डॉ धर्मेंद्र सिंह को बल्दीराय तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया,तो वही महामंत्री पद पर तकी मेहंदी व कोषाध्यक्ष पद पर आनंद तिवारी को मनोनीत किया गया।
जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पत्रकार साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न पर सभी पत्रकार एकजुट होकर समस्या का सामना करे, फिर चाहे पत्रकार किसी बैनर से जुड़े हो या किसी भी संगठन से।पत्रकारों का हर संगठन पत्रकारों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए संकल्पित होता है।पत्रकारों को अपनी आवाज अपनी कलम के माध्यम से बुलंद करनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी आवाज को अपनी कलम के माध्यम से सरकार तक पहुचाएं।जिससे हमारी समस्या और हमारा विरोध उच्च अधिकारियों और सरकार तक पहुंचे और वह उसका समाधान कर सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरति चिल्ड्रन मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पहुंचे संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यगण का जिला उपाध्यक्ष बर्मन द्वारा आभार प्रकट किया।इस मौके पर तहसील संरक्षक आईबी सिंह संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश पांडे विधिक सलाहकार राम यादव तहसील उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा दिनेश शर्मा तहसील संयोजक बृजनंदन सिंह मीडिया प्रभारी युधिष्ठिर सिंह ऑडिटर बी पी सिंह प्रतिष्ठित पत्रकार मो इमरान रामसुभवन शिव शंकर चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।