Breaking News

बेसिक हेल्थ वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पर उपवास रखकर किया धरना प्रदर्शन




बलिया।। सोमवार को बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की बलिया शाखा से संबंधित सभी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया। नेताओं ने शासन पर कर्मचारियों के साथ 2019 मे हुए समझौते को आजतक लागू न करने का आरोप लगाया।

कर्मचारियों से स्पष्ट रूप से शासन को चेताया कि हमारी वेतन संबंधी विसंगतियों, और प्रमोशन नीति (स्वा०पर्य० (पुरुष ) की पदोन्नति स्वा० शिक्षा अधिकारी के पद पर )मे जो खामी है, उसको तत्काल दूर किया जाय। उपरोक्त मांगो के साथ ही 5 सूत्रीय मांगो से संबंधित ज्ञापन कर्मचारी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजवाया।








इस धरना प्रदर्शन मे लिये गये निर्णय के अनुसार शासन को 15 जनवरी 2023 तक समय दिया गया है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर 15 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 जनवरी को डिप्टी सीएम /स्वास्थ्य मंत्री के लखनऊ आवास के सामने कर्मचारियों द्वारा उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।