Breaking News

एएनटीएफ थाना बाराबंकी प्रभारी सूरज सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, शातिर मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद




मधुसूदन सिंह 

बाराबंकी।। पुलिस उप महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर एएनटीएफ के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना एएनटीएफ बाराबंकी उप निरीक्षक सूरज सिंह व एन०सी०बी० लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा शातिर मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद हमीद नि० ग्राम छीनी पो0 उस्मानपुर थाना-फोटी, जनपद बाराबकी, उ०प्र० को सफदरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली है ।



अभियुक्त के कब्जे से दो पैकेट स्मैक, जिसका वजन  01.470 कि०ग्रा० (अनुमानित मूल्य लगभग 1.50 करोड़ रूपये) व स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल एक अदद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। इस सम्बन्ध में एनसीबी द्वारा केस काइम नम्बर- 31/ 2072 धारा-6 /21/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।









उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना कोठी जनपद बाराबंकी में पूर्व से ही गंगेस्टर एक्ट के मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त से पूछताछ के कम में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है जिस पर भविष्य में कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

1. उ0नि0  सूरज सिंह प्रभारी थाना एएमटीएफ. बाराबंकी

2. उ0नि0  पुरुषोत्तम विश्वकर्मा

3. हे0 का0 भीम सिंह

4. का0 जितेन्द्र कुमार सिंह

5. कां० अजीत कुमार मिश्र

6. का० अमरपाल

7. कां० कृष्ण कुमार यादव

8. कां० मो० सहवान


एन०सी०बी० टीम लखनऊ का विवरण-


1.  सुरेन्द्र कुमार आसूचना अधिकारी एन०सी०पी० लखनऊ।

2.  आनन्द कमल कनिष्ठ आसूचना अधिकारी एन०सी०बी०, लखनऊ । 

3.  अनुज शुक्ला सिपाही एन०सी०बी०. लखनऊ।

4.  बृजेश कुमार चालक एन०सी०बी०, लखनऊ।


इस सफलता से प्रसन्न होकर  पुलिस उप महानिरीक्षक, एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय, लखनऊ द्वारा पूरी टीम को 25000/- रूपये का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है ।