Breaking News

टेम्पू मे सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को जनता ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल



बलिया।। पहले लोगों को टेम्पो मे बैठाना और फिर कोई नशीली दवा सुंघाकर लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को आज ग्रामीणों ने पकड़ कर बांसडीह पुलिस को सौप दिया है। गिरफ्तार आरोपियों मे से तीन महिलाये है। बता दे कि ये लोग अपने साथ टेम्पो लेकर चलते है और गहने पहने महिलाओ को देखने के बाद जो ऑटो /बस के लिये खड़ी रहती है, उनको बैठाते है और इनके गिरोह की महिलाये विषैला पदार्थ सुंघाकर इनके पास के गहने, रूपये पैसे लेकर फरार हो जाते है।








बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र की वादिनी की तहरीर पर सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।वादिनी लालसा देवी द्वारा बताया गया दिनांक 25.12.2022 को ग्राम मुडियारी से ग्राम बघाव थाना सहतवार आते वक्त छितौनी मोड़ थाना मनियर से मै टेम्पू पर बैठी उसके पश्चात सभी अभियुक्त 1. खूशबू देवी पत्नी दीपक निवासी नालारोड फुलवारी जनपद पटना प्रान्त बिहार 2. रेनू देवी पत्नी मिथुन निवासी भखलीया थाना नरही जनपद बलिया 3. आशा देवी पत्नी स्व0 धन जी डोम निवासी  सिहा बड़ाहारा जनपद भोजपुर प्रान्त बिहार 4. जय हिन्द राम पुत्र स्व0 वंशीधर निवासी गढ़नीखा नोखा रोहतास प्रान्त बिहार 5. रविन्दर यादव पुत्र  वसकीत यादव निवासी भखली थाना नरही जनपद बलिया भी टेम्पू मे बैठ गए। कुछ दूरी चलने पर मुझको कुछ सूघाकर मेरे साथ गलत व्यवहार व मेरे जेवरात छिनने की कोशिश करने लगे। आसपास के लोगो द्वारा यह कृत्य देखते हुए सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।

बता दे कि नरही थाना क्षेत्र मे ऐसे ही अपराधी टेम्पो के माध्यम से शराब को तस्करी के माध्यम से बिहार के बक्सर ले जाते है। ये लोग टेम्पो मे कपड़ो का गठर रखकर इसके अंदर शराब को छुपाकर तस्करी करते है। ऐसी प्रक्रिया मे महिलाओ का प्रयोग धड़ल्ले से होता है।

    पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 477/22 धारा 379/456/411/504 थाना बांसडीह जनपद बलिया

बरामदगी का विवरण

1. 01 अदद टेम्पो (बिना नम्बर प्लेट)

2. 02 अदद फैन्सी झूमका (आयरन पीली धातु)