Breaking News

तेज रफ़्तार टेम्पो के धक्के से एक महिला की मौत, 3 घायल

 



दुबहर (बलिया)।। तेज रफ़्तार टेम्पो की जोरदार टक्कर ने जहां 1 महिला की जान ले ली है, तो वही  तीन महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
घटना से संबंध मे बताया जा रहा है कि दिन के लगभग 12 बजे दुबहर की तरफ से बलिया जा रही तेज रफ़्तार टेम्पो ने दांत का इलाज कराकर घर लौट रही सरस्वती देवी व अन्य तीन महिलाओ को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर मे जहां अन्य तीन महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गयी तो वही सरस्वती देवी टेम्पो मे फंस कर 15 से 20 फिट तक घिसटती चली गयी। सरस्वती देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।








जानकारी के अनुसार शिवपुर दियर नई बस्ती की भगवत छपरा निवासिनी सरस्वती देवी पत्नी राकेश सिंह खरवार (30 साल), मीना देवी पत्नी लल्लन  प्रसाद  (45 साल) कुमारी ज्योति पुत्री राजेश सिंह खरवार (17 साल) संध्या देवी पत्नी राजेश सिंह खरवार (40 साल) बेयासी ढाले से बुधवार को दांत का इलाज कराकर अपने घर आ रही थीं। अभी वह अखार-नगवा ढाला के पास रामजानकी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि दुबहर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टेंपो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। टेंपो के जोरदार धक्के के तीन महिलाएं बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरकर चीखने चिल्लाने लगीं।






सरस्वती देवी पत्नी राकेश सिंह खरवार टैम्पो में फंस गई। जिसे टेंपो ने घसीटते हुए 15 से 20 मीटर तक ले गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुबहर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने आस-पास के ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से  सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायल मीना देवी,  कुमारी ज्योति, संध्या देवी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतका पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया गया। मृतका सरस्वती देवी के दो छोटे पुत्र हैं। ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा टेंपो चालक को पकड़कर दुबहड़ पुलिस के सामने ही जमकर धुलाई शुरू कर दी गयी। बड़ी मशक़्क़त के बाद पुलिस चालक को अपनी गाड़ी मे बैठाकर थाने ले जाने मे सफल हुई।