Breaking News

डेंगू डेडिकेटेड हास्पिटल बनी बसंतपुर पीएचसी , सारी तैयारी पूर्ण



बलिया।।प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्रांक संख्या 1721/पांच -s-2022 दिनांक 14 नवम्बर 2022 के अनुपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर को 40 शैय्या युक्त डेंगू हास्पिटल के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें डेंगू से प्रभावित मरीजों को भर्ती किया जायेगा तथा उनका बेहतर इलाज किया जायेगा।






  उसी के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/ उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया डॉ जयंत कुमार के आदेश के क्रम में इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा 40 मच्छरदानी डेंगू डेडिकेटेड हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर को मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा श्री सुनील कुमार जिला मलेरिया अधिकारी बलिया को उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर डॉ आर बी यादव डी पी एम, डॉ अभिषेक मिश्र नोडल अधिकारी बी बी डी, श्री ताज मोहम्मद वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला समन्वयक आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।