Breaking News

सातवीं ओपन एस. एस. के. एफ. आई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न



बलिया।।  सोतोकान कराटे एसोसिएशन बलिया के तत्वाधान में आज सातवीं एस. एस. के. एफ. आई  जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन  अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जनपद के 10 विद्यालयों के बालक -बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सनबीम स्कूल अगरसणडा, द होराइजन स्कूल गड़वार,राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां,गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार, विहान पब्लिक स्कूल,रसड़ा,कराटे अकेडमी, बलिया कराटे अकेडमी,आदि विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किये।

पदक जितने वालो में हनी सोनी, दिव्यांगी सिंह, जिज्ञासा, विशाल सिंह, श्रीया गुप्ता, वैभव गुप्ता, अर्थ, सौम्या सिंह आरुष कुशवाहा, रामकृष्ण सिंह, बेबी राय,आद्या सिंह, आतिश, आदि ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सिल्वर मेडल अमृत प्रभात रंजन, मानसी श्रीवास्तव, दिव्य मनी वर्तिका यादव, विशाल सिंहअनन्य पाण्डेय, सताक्ष पाण्डेय,ने प्राप्त किया तथा ब्रॉज मेडल जितने वालो में रूद्र प्रताप सिंह, अखंड प्रताप,अनुप्रिया, अंवेशा, प्रियांशु चौधरी, चांदनी चौहान, उत्कर्ष पाठक, अलोक,रुद्रांश,धीरज, आदि शामिल है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वरन श्री, विशिष्ट अतिथि  प्रिंसिपल गुरुकुल विद्यापीठ, व धर्मेंद्र पटेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने  सम्बोधित करते हुए कहा की कराटे खेल को बलिया में आज से 10 साल पहले कोई नहीं जनता था। आज बलिया में कराटे को लोग जानने लगे तो इसका श्रेय  एल बी रावत सर को  जाता है। विशिष्ट अतिथि अनिर्बन साहा प्रिंसिपल गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार,ने  कहा की कराटे हर विद्यालययों में सिखाया जाना चाहिए इससे सेल्फ डिफेन्स के साथ ही साथ शारीरिक मजबूती भी मिलेगी ।






 इस कार्क्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से  निर्णायक रहे कमल यादव, संजय पासवान, अर्जुन पाण्डेय, सुशील उपाध्याय, सुमित पाठक, प्रीतम वर्मा, निक्की यादव, राजेश यादव,वारिश अली, विपिन चौबे, मुकेश,सुजल रावत, तथा बनारस से आये शिवम् विश्वकर्मा, धनञ्जय पाठक का विशेष योगदान रहा। इस एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने बताया है कि जो खिलाडी गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज पदक जीते है वे आमंत्रित स्टेट लेवल गेम में प्रतिभाग करेंगे। 

कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष कुंवर अरुण सिंह तथा बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सर्राफ ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। एल बी रावत ने बताया की  14 वे एस. एस. के. एफ आई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए ये चयनित हुए है, ये सभी 15 से 16 अक्टूबर को बनारस में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।