Breaking News

समाचार विक्रेता महबूब आलम का हो रहा है पोस्टमार्टम,16 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र मे कुछ लोगों ने मारपीट कर किया था घायल



                                     फ़ाइल फोटो 

मधुसूदन सिंह

बलिया।। समाचार विक्रेता महबूब आलम की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। पुलिस ने महबूब आलम की मौत की वजह तलाशने के लिये आज पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया है। पोस्टमार्टम के बाद महबूब आलम की मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।




बता दे कि पिछले 16 अक्टूबर को परमन्दा पुर मे एक मांगलिक कार्यक्रम मे महबूब आलम भी पहुंचे थे। जहां इनकी कुछ लोगों से बहस हो गयी। जिसके बाद बहस करने वालों ने महबूब की जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना जब घर वालों को हुई तो वे लोग 112 नंबर को फोन किये और इनका इलाज अपने स्तर से कराना शुरू किया। बता दे कि महबूब का घर फेफना थाना क्षेत्र मे है । महबूब के परिजनों द्वारा फोन पर पहुंची 112 नंबर की गाड़ी ने घटना स्थल कोतवाली थाना का होने के कारण कोतवाली मे तहरीर देने के लिये सुझाव दिया। महबूब कुछ मानसिक रूप से कमजोर भी थे।

बुधवार 19 अक्टूबर को जब महबूब की हालत ज्यादे ख़राब हुई तो जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा टूटी हुई बाह पर प्लास्टर किया गया । लेकिन चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद महबूब को नही बचाया जा सका।