Breaking News

नरही पुलिस ने पकड़े दो शातिर अपराधी : चोरी की 5 मोटर साइकिल के साथ 6 देशी तमंचे 1 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा भी बरामद



बलिया।। पुलिस अधीक्षक  राज करन नय्यर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से नरही पुलिस द्वारा नरही पकड़े गये दो शातिर अपराधियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत कर नरही पुलिस की कामयाबी को बताया। नरही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से बरामद असलहो और मोटर साइकिलो को भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया।

मीडिया को दिये गये बयान मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 04.09.2022 को थाना नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय  उ0नि0 मन्तोष सिंह, उ0नि0  अजय कुमार यादव  हे0का0 ओमप्रकाश राय ,का0 धनन्जय यादव , का0 धर्मराज , का0 विवेकानन्द सिंह , का0 राजकुमार यादव , का0 प्रवेश दिनकर व का0 श्रीकान्त सोनी मय वाहन सरकारी UP 60 G 0315 चा0 का0 रणजीत यादव के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील होकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि  मुखबिर ने सूचना दी।

 इस सूचना पर भावरकोल रोड ग्राम सिकन्दपुर के पास से  02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 05 अदद मोटरसाइकिल व 06 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसे कब्जा पुलिस में लेते हुए दोनों अभियुक्तगण 1. विक्की गिरी पुत्र मुन्ना गिरी निवासी आरा गौसगंज पोस्ट आरा थाना टाऊन जिला भोजपुर 2. सरोज इद्रीश पुत्र रौफ इद्रीश निवासी भरौली थाना  नरही जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। 




पंजीकृत अभियोग

1.  मु0अ0सं0 212/22 धारा 307,411,413,419,420 IPC 

2.  मु0अ0सं0 213/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  

अपराधिक इतिहास अभियुक्त विक्की गिरी


1. मु0अ0स0 207/20 धारा 392 भादवि 27 आर्म्स एक्ट थाना टाऊन जनपद भोजपुर बिहार ।

2. मु0अ0स0 492/20 धारा 307,353 भादवि व 25 (1-b)(a)/26/35/27 आर्म्स एक्ट थाना टाऊन जनपद भोजपुर बिहार ।

3. मु0अ0स0 699/21 धारा 341,323,307,379,353 भादवि थाना टाऊन जनपद भोजपुर बिहार ।

4. मु0अ0स0 374/20 धारा 392 भादवि थाना बड़हरा जनपद भोजपुर बिहार



अपराधिक इतिहास अभियुक्त सरोज इद्रीश

1. मु0अ0स0 49/20 धारा 379 भादवि थाना नगर जनपद बक्सर बिहार 

2. मु0अ0स0 50/20 धारा 379 भादवि थाना नगर जनपद बक्सर बिहार

3. मु0अ0स0 51/20 धारा 379 भादवि थाना नगर जनपद बक्सर बिहार

4. मु0अ0स0 52/20 धारा 379 भादवि थाना नगर जनपद बक्सर बिहार

कहां से बरामद हुई मोटर साइकिले, यह है अनुत्तरित

नरही थानाध्यक्ष की टीम ने दो अभियुक्तों के पास से 5 मोटर साइकिले बरामद की, यह प्रशंसनीय कृत्य है। लेकिन इसके साथ ही एक सवाल भी खड़ा हो जाता है कि दो आदमी 5 बाइक तो चला नही सकते है। पुलिस ने भी दोनों को एक ही बाइक से गिरफ्तार किया है, फिर शेष बाइकें कहां रखी गयी थी? इसका खुलासा न तो पुलिस अधीक्षक ने किया है, न ही प्रेस नोट मे ही दिया गया है। कही नरही पुलिस किसी को बचा तो नही रही है? यह सवाल उठ खड़ा हो गया है जिसका जबाब थानाध्यक्ष नरही के ही पास है।

पुलिस अधीक्षक का बयान