Breaking News

डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे का स्थानांतरण हुआ निरस्त, पीपीसी पर ही रहेंगे तैनात, शासन ने 48 चिकित्स्कों का स्थानांतरण किया निरस्त




मधुसूदन सिंह 

बलिया /लखनऊ ।। बलिया जनपद के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे का पीपीसी से कौशाम्बी जनपद के लिए हुआ स्थानांतरण शासन ने निरस्त करते हुए पुरानी तैनाती पर ही बने रहने का आदेश जारी कर दिया है। डॉ दुबे के स्थानांतरण के निरस्त होने की खबर लगते ही पीपीसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। बता दे कि महानिदेशालय से लेवल 2 और 3 के भी चिकित्स्कों का स्थानांतरण कर दिया गया था जो इनके अधिकार क्षेत्र मे नहीं आता है। ऐसे चिकित्स्कों का स्थानांतरण सिर्फ शासन ही कर सकता है। वही जिले स्तर से भेजी गयी सूचनाओं मे भी अधिक दिनों से एक ही जनपद मे कुंडली मारकर बैठे चिकित्स्कों का नाम न भेजकर उनसे कम दिनों वाले चिकित्स्कों का नाम उच्चधिकारीयों को भेज दिया गया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी विरोध किया था। इसी कारण शासन ने 48 चिकित्सको के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया है।






महानिदेशालय के कार्यालय ज्ञाप संख्या-2फ /नीति / 2022/1546-54, दिनांक 30.06.2022 द्वारा लेवल-1 के चिकित्साधिकारियों के नीतिगत स्थानांतरण किये गये, जिसमें कतिपय लेवल-2 [[व] 3 / आयुष / दन्त शल्यक व अन्य संवर्ग के चिकित्साधिकारियों का स्थानान्तरण उनके नियंत्रक अधिकारियों द्वारा त्रुटिपूर्ण सूचना उपलब्ध कराये जाने के कारण हो गया था। महानिदेशालय के पत्र संख्या-2/ स्वा0/ नीति / 2022/1615 दिनांक- 13.07.2022 एवं पत्र संख्या-2फ स्वा० /नीति/ 2022/1657, दिनांक 16.07.2022 द्वारा उपरोक्त चिकित्सा अधिकारियों को उनकी पूर्व तैनाती स्थान पर यथावत बनाये रखने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था।

 महानिदेशालय के पत्र संख्या-2/ स्वा0/ नीति / 2022/1657, दिनांक 16.07.2022 द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के क्रम में शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या 1211 पांच-8-2022, दिनांक 29.07.2022 द्वारा लेवल-2 व 3/ आयुष / दन्त शल्यक व अन्य संवर्ग के कुल 48 चिकित्साधिकारियों के किये गये त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण को निरस्तीकरण किये जाने का अनुमोदन शासन द्वारा प्रदान किया गया है। शासन द्वारा प्राप्त अनुमोदन दिनांक 29.07.2022 के क्रम में निम्नलिखित 48 चिकित्साधिकारियों का किया गया स्थानांतरण निरस्त किया जाता है।