Breaking News

शशि सिंह के नेतृत्व में आशाओं और संगिनियों ने प्रभारी सीएमओ को सौंपा लंबित मांगो से सम्बंधित ज्ञापन



बलिया ।। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को सैकड़ो की संख्या में आशा और संगिनियों ने  संगठन मंत्री शशि सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके तिवारी को अपना मांग पत्र सौपा ।





 प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा०एस०के०तिवारी ने सारी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे नगरा,रतसड,दुबहड,चिलकहरबेदुआ,बघुडी,वैना,व अन्य सीएचसी/पीएचसी की आशा व संगिनीयो ने सहभाग किया।

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से रिंकू सिंह, कालिन्दी पाण्डेय, श्वेता सिंह, किरन सिंह, हेमा सिंह, उषा बर्नवाल ,सीमा पाण्डेय, संतोषी,पुष्पा दूबे, उर्मिला प्रजापति,मीरा सिंह,कंचन  गुप्ता,नीलम भारती,कंचन सिह,संजू देवी,शिमला देवी,विद्यावती देवी,सुनीता,विजया मिश्रा, नीलम शर्मा उपस्थित रही।





मुख्य मांग ---

4 माह से प्रोत्साहन राशि व अन्य पावनो का भुगतान नही हो रहा है जिसका भुगतान तत्काल कराया जाय। 

कुछ सीएचसी/पीएचसी पर कोविड का 1000 रुपये महीने का विशेष कोविड भत्ता अभी तक नही गया है,को तत्काल दिलाया जाय।

 संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम बिना किसी पारिश्रमिक के कराया जा रहा है,इसके लिये पारिश्रमिक दिया जाय। 

जननी सुरक्षा का पैसा कई अस्पतालों में आज भी लम्बित है ,उसको दिलवाया जाय ।

महिला अस्पताल मे हो रही नसबन्दी का पैसा बहुत दिनो से ना तो लाभार्थी ना ही उत्प्रेरक का ही मिल रहा है,इसको भी तत्काल दिलाया जाय।