Breaking News

प्राइवेट अस्पताल में हुई जच्चा बच्चा की मौत,परिजनों ने किया हंगामा



अभयेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।।  नगर में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पतालों में हो रही जच्चा - बच्चा की मौतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमा  और प्रशासन के कान पर जूं नही रेंग रही है। बता दे कि  चार माह पूर्व में नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई घटना के  लिए जांच के लिए सीएचसी सीयर के  नियुक्त एक डॉक्टर ने  और  पुलिस ने करवाई करने के बजाय लीपा पोती कर दिया।  आये दिन प्रसूताएं काल के गाल में चली जा रही है। शनिवार को एकबार फिर जच्चा बच्चा दोनों की जान चली गयी है ।एक साल में यह तीसरी घटना है। घटना के बाद ऐसे अस्पतालों में ताला बंद हो जाता है और प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की जाती है।  






चौकिया मोड  नगरा मार्ग पर संचालित एक प्रावईट अस्पताल में आपरेशन के दौरान शनिवार की सुबह प्रसूता पूजा शर्मा की मौत हो गई । जबकि तीन घण्टे बाद नवजात की भी मौत हो गयी  । प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया । मृतका चंदौली जिला निवासी जितेंश शर्मा की पत्नी बताई जा रही है । जो वर्तमान में पचमा गांव में अपने मायके में आई थी । शनिवार की सुबह ही प्रसूता की मां उसे लेकर चौकियामोड़ के डिलक्स हास्पीटल पहुंची थी जहां परिजनों की सहमति के बाद आधे घंटे में ही आपरेशन कर दिया गया । इस दौरान प्रसूता की मौत हो गई । भनक मिलते ही उसकी मां अस्पताल के सामने ही दहाड़े मारकर रोने लगी । जिससे लोगों की भीड़ जुट गई । परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डाक्टर और अधिकांश स्टाफ फरार हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस तरह की हो रही घटनाओं के बाद प्रशासन  व स्वास्थ्य विभाग  जांच के बाद कारवाई करने के बजाय लीपापोती  कर देता है। अब देखना है स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है ।