Breaking News

लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार

 


कांग्रेस नेता ने कसा तंज - भाजपा की यूपी सरकार विक है , आज एक पेपर लिक है 

प्रयागराज।।  लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ नकल माफिया के एल पटेल का करीबी संदीप गिरफ्तार प्रयागराज यूनिट पूरे उत्तर प्रदेश के छह अलग-अलग जिलों से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही चार लोग चेकिंग के दौरान भाग खड़े हुए पूरा मामला प्रयागराज के एसटीएफ द्वारा सूचना के आधार पर प्रयागराज कानपुर गोंडा वाराणसी चित्रकूट मिर्जापुर मैं बनाई गई अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में औचक छापेमारी के दौरान 5 लोग गिरफ्तार हुए इन पांच में से तीन लोग प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए जबकि दो लोग कानपुर एवं वाराणसी से गिरफ्तार हुए जबकि  परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग से घबराकर 4 लोग फरार हो गए।






इस विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्रों में ब्लूटूथ डिवाइस के सहायता से नकल कराने की कोशिश की जा रही की सूचना पर प्रयागराज की एसटीएफ इकाई में सूचना के आधार पर अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की जिसमें इस पूरे मामले का मास्टर माइंड विजयकांत पटेल निवासी हसनपुर थाना बहरिया प्रयागराज को नकल कराने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया उसके द्वारा दिए गए निशानदेही जिलों के स्कूलों में छापेमारी के दौरान उसके सहयोगी दिनेश कुमार यादव और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनकी संयुक्त सूचना के आधार पर वाराणसी और कानपुर से 11 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है वही 4 परीक्षार्थी सघन चेकिंग से घबराकर परीक्षा केंद्रों से भाग खड़े हुए जिनकी  तलाश जारी है। 


बाइट---एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व डीएम संजय खत्री




वही पेपर लिक होने की खबर के बाद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपने बयान मे कहा है कि यूपी की भाजपा सरकार विक है , आज एक और पेपर लिक है ।लेखपाल पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता दीपक सिंह का यह बड़ा बयान आया है। श्री सिंह ने कहा है कि हर बार की तरह आज फिर लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर सफलता पूर्वक लीक हो गया।उ प्र में अब तक एक दर्जन पेपर लीक कराने की अपार सफलता के लिए धन्यवाद-दीपक सिंह।

दीपक सिंह का बयान