Breaking News

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के चौथे दिन कम्पोजिशन के सिद्धांत पर पेंटिंग की दी गयी शिक्षा

 


बलिया ।। टाउन इंटर कॉलेज बलिया में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ.इफ्तेखार खान ने बताया कि कार्यक्रम के चौथे दिन कंपोजीशन के सिद्धांत को बच्चों के बीच बताया गया,जिसमें किसी वस्तु को दिए गए साइज के अंदर कितना बड़ा या कितना छोटा औऱ कहाँ पर निरूपित किया जाए इस सिद्धांत को समझाया गया ।यह चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला राज्य ललित कला अकेडमी लखनऊ की ओर से आयोजित किया  गया है । प्रशिक्षण के दौरान जूनियर बच्चों ने वाटर कलर से लाइट एवं शेड द्वारा पुष्प चित्रण तथा सीनियर छात्र -छात्राओं ने लैंडस्केप पेंटिंग का अभ्यास किया ।

 टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश कुमार सिन्हा ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी में यह नायाब तोहफा है उन्होंने बच्चों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल एवं बैठने के लिए दरी आदि की व्यवस्था स्वयं कराई है ।





आयुषी श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव, अंश सिंह,रिद्धिमा गुप्ता,करीना खातून, अनुराग, तृप्ति, दीपशिखा, आराध्या सिंह,अनीशा सिंह,अंशमणी, राघवेंद्र प्रताप,अंजली कुशवाहा,आंचल,श्यामा पांडे,शब्दिता सिंह,सुहेलअहमद,आशीर्वाद,फलक कुरैशी,सरदार बलदीप सिंह,अनुग्रह नारायण सिंह, विनीत मौर्य,तृप्ति, हर्षित, हर्षिता वर्मा,ऋषभ राज, अनंत गुप्ता,आकाश गुप्ता,उत्कर्ष शर्मा, मेनिका सिंह,सिदरा इमाम,आकर्षिका, आरत्रिका, तेजस कुमार,काजल वर्मा, सिद्धि आदि को प्रशिक्षक आई.आई.टी. मुंबई के इरशाद अहमद अंसारी,जामिया मिलिया दल्ली फाइन आर्ट के कैफ खान और कला अध्यापिका सुरभि पांडे ने प्रशिक्षण दिया ।