Breaking News

भारत माता के जयकारे के साथ स्टेशन पर सेवानिवृत्त सैनिक का हुआ स्वागत





बलिया ।। रेलवे स्टेशन बलिया के प्रागंण में सेना से सेवानिवृत्त हुए जवान का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ-छपरा ट्रेन रुकी भारत माता के जयकारे के साथ ही भृगु ऋषि व बालेश्वर बाबा का जयकारे लोगों ने लगाया। 



हल्दी थाना क्षेत्र के बबुआपुर निवासी उदय नाथ उपाध्याय का फौजी पुत्र रामानंद उपाध्याय मंगलवार को बलिया  रेलवे स्टेशन पर उतरा तो ग्रामीणों,मित्रों व रिस्तेदारों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।लोगों ने जोरदार स्वागत किया।फौजी से सब लोग बारी बारी गले मिलते रहे।लोगों ने कहा कि हमारे लिए तो रियल हीरो सेना का जवान ही है।जो हमारे शरहद की रक्षा करता है। सैनिकों का सम्मान अवश्य होना चाहिए।यह परंपरा अगर शुरु हो जाय तो  समाज में जवानों को विशेष दर्जा मिलने लगेगा।






बता दे कि बबुआपुर निवासी फौजी रामानंद उपाध्याय 26 दिसंबर 2003 को आर्मी ज्वाइन किये थे।पहली पोस्टिंग फाजिल्का बार्डर श्रीनगर में मिली थी।नौकरी के दौरान जम्मू-कश्मीर के दर्दो, जैसलमेर बार्डर, फाजिल बार्डर, अंबाला,जालंधर कैंट, अजमेर इटीसी आदि जगहों पर तैनाती दी गई।31 मई 2022को सेवानिवृत्त होने के बाद पहुंचे थे।इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कल्लू पाठक,गडल दुबे,रुपेश मिश्र, विनय दुबे,अर्जुन दुबे, रामजी यादव, विनय दुबे, रितेश पान्डेय, भोला उपाध्याय,ऋतिक उपाध्याय आदि दर्जनों लोग रहे।