नम आंखों और फूलमालाओ से लाद कर आजमगढ़ के लिये विदा किये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। शिक्षा क्षेत्र नगरा के खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को आजमगढ़ स्थानांतरण होने के बाद एआरपी, शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों ने फूल मालाओं से लाद कर ससम्मान विदा किया। अपनी कार्य शैली से शिक्षा क्षेत्र नगरा में शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने में जुटे रहे खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को विदा करते वक्त हर किसी की आंखें नम थी।
शिक्षा क्षेत्र नगरा के एआरपी संजय यादव ने निर्भय नारायण सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनके साथ किये गए कार्यो को अपने सम्पूर्ण जीवन का स्वर्णिम काल बताया। वहीं कार्यक्रम को अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह तेगा, एआरपी दयाशंकर, बालचन्द प्रसाद, राजीव नयन पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, अखिलेश्वर शुक्ला आदि ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी कार्यशैली को हम भूला न पायेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं पर्यावरणविद् शैलेंद्र कुमार यादव ने किया।





.jpg)



