Breaking News

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार " साइबर सुरक्षित : अवेयरनेस प्रोग्राम आन साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन" का हुआ आयोजन

 


डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया ।। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडेय  के कर-कमलों द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। साथ ही   साइबर सुरक्षित : अवेयरनेस प्रोग्राम आन साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन" विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया ।सेमिनार के मुख्य वक्ता लखनऊ के तकनीकी शिक्षाविद् डॉक्टर प्रमोद दीक्षित पूर्व प्रोग्राम डायरेक्टर पीएनबी इंस्टिट्यूट थे ।आपने एटीएम कार्ड के उपयोग में क्या  सतर्कता बरतनी चाहिए इस विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं सूचनाप्रद व्याख्यान  देते हुए कार्ड क्लोनिंग, कार्ड स्वेपिगं ,पिन कैपचरिंग आदि से कैसे सुरक्षित रहें जागरूक किया।





 आज के सेमिनार के द्वितीय वक्ता डॉ  रंजीत सिंह सिफ्स इंडिया फोरेंसिक लैब  के  डायरेक्टर रहे ।इन्होंने छात्राओं को फिशिंग सोल्डर सफरिंग ,टू फैक्टर अथेंटिफिकेशन,स्क्रीन टाइम, डिजिटल वेल-वियिग़ एवं सोशल मीडिया का कैसे सुरक्षित इस्तेमाल किया जाए इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

 माननीय कुलपति महोदया द्वारा अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता अभियान में न्यू इंडिया @ 75 की विजयी  छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।माननीय कुलपति महोदया ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित  उपयोग के लिए जागरूक रहने के लिए कहा तथा आशीर्वचन दिया।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. नीरजा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आज के परिवेश में महिला सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं के लिए साइबर क्राइम को समझना कितना आवश्यक है इस बात पर बल देते हुए अपना प्रेरक उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम का संचालन डाँ.ममता वर्मा, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार ज्ञापन प्रबंध समिति के  श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं सचिव डाँ. कमलेश कुमार श्रीवास्तव ,श्री अमरनाथ श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।