Breaking News

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्रों ने लोगो को किया शिक्षा के प्रति जागरूक,बच्चो संग निकाली जागरूकता रैली

 


बलिया ।। बसंतपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय से "स्कूल चलो अभियान" के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का आयोजन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा ग्रामीण लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस जागरूकता अभियान में  प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक गण तथा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने सक्रियता से प्रतिभाग किया ।





जागरूकता रैली बसंतपुर ग्राम के पिपरौली प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई तथा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों के साथ- साथ प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने मिलकर गांव के कोने- कोने में जाकर वहां के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया ।

इस कार्यक्रम में छात्र मिहिर देव सिंह, विवेक सिंह, मनीष कुमार वर्मा, प्रीतम प्रजापति, आदित्य पाण्डे, प्रीति सिंह, रंजू यादव, और वर्षा पाण्डेय ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।