Breaking News

संक्रमणीय भूमिधर की जमीन पर जबरिया बनाया जा रहा है पंचायत भवन,पुजारी ने विरोध में शुरू किया आमरण अनशन





बलिया ।। बिल्थरारोड क्षेत्र के चंदाडीह स्थिति विख्यात मातु रानी मंदिर के पुजारी व कड़सर निवासी आनंद कुमार पाण्डेय ने ग्राम सभा द्वारा अपनी भूमि पर जबरन पंचायत भवन बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।




उन्होंने उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में आरोप लगाया है कि चंदाडीह के कड़सर स्थित गाटा संख्या 174 घर के  हम संक्रमणीय भूमिधर व मौके पर काबिज हैं। आरोप लगाया है कि ग्राम सभा द्वारा हमारी कब्जे की भूमि को अपना बताकर पंचायत भवन का जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 




इसकी बावत मंदिर के पुजारी आनंद कुमार पाण्डेय द्वारा 25 अप्रैल को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित कराया गया कि मेरी भूमि चिन्हित करने के उपरांत ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए। लेकिन आप द्वारा मेरी बात नहीं सुनी गई और न ही मेरे साथ उचित न्याय किया गया। जिससे मैं क्षुब्ध हूं। मेरी भूमि जबरन लूटी जा रही है।  लिहाजा मैं सोच समझकर ईश्वर को साक्षी मानते हुए जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक मैंने आमरण अनशन पर बैठने का दृढ़ संकल्प लिया है।