Breaking News

शनिवार से कलेक्ट्रेट परिसर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक ओपीडी की होगी शुरुआत

 


बलिया।आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने तथा सामान्य जन को जटिल एवं गंभीर बीमारियों की सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से संचालित अस्पतालों के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार कक्ष में दिनांक 30.04. 2022 से ओपीडी संचालित हो रही है। होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नियमित रूप से मरीजों का उपचार किया जाएगा।




चूंकि कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसामान्य एवं वादकारी उपस्थित होते हैं ऐसी स्थिति में ओपीडी संचालित होने इन सभी को सुलभ चिकित्सकीय लाभ मिलेगा। साथ ही होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक इलाज को बढ़ावा मिलेगा।