खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बलिया के दो छात्रों का चयन
बलिया ।। जनपद के दो युवाओं युवराज सिंह यादव और अमित वर्मा का चयन का चयन बंगलुरु होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है।गेम्स के तहत कराटे स्पर्धा 27 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित की जाएगी।
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेम्स में युवराज और अमित को पदक की रेस में टॉप 8 का स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद बलिया के कराटे खिलाड़ियों का खेलो इंडिया गेम्स में पहली बार शामिल होना,बलिया के कराटे खेल के इतिहास में स्वर्णिम पल है। श्री मूर्ति ने बताया कि अब ये कारवां नहीं रुकेगा।