Breaking News

एनएसएस के छात्र छात्राओं ने गांव की करी सफाई,ग्रामीणों को कुरीतियों के खिलाफ किया जागरूक




संतोष द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन बुधवार को दोनों इकाइयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण मोहन सिंह एवं डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में एनएसएस के बैनर तले कन्या भ्रूण हत्या बंद करो, पॉलीथिन का प्रयोग बन्द करो, मेहनत करो या मजदूरी पढ़ना लिखना है जरूरी, पानी का न हो ठहराव डेंगू चिकनगुनिया से हो बचाव आदि नारे लगाते हुए चयनित गांव सच्चिदापुर पहुंचे तथा गांव के रास्ते पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किए। 




स्वयं सेविकाओ ने महिलाओं से मिलकर कर निरक्षरता, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं से बचने के उपाय बताए। स्वयंसेवी छात्रों ने ग्रामीण पुरुषों को समाज के प्रति नैतिक कर्तव्य की जानकारी दी। अपराह्न काल बौद्धिक सत्र में आचार्य डॉ अच्युतानंद चौबे स्वयंसेवीयों को मिले संस्कारों से संस्कारित होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि हमे सदा अपने आचरण से सभ्य एवं संस्कारवान होने का परिचय देना चाहिए।धनंजय शर्मा,अक्षांश सिंह,सुधीर आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ श्वेता सिंह ने आभार व्यक्त किया।