Breaking News

पुरातन छात्र परिषद के सदस्यों ने महाविद्यालय में लगाये रुद्राक्ष चंदन समेत 21 पौराणिक व आयुर्वेदिक महत्व के वृक्ष





रक्सा रतसर बलिया ।। पुरातन छात्र परिषद एवं शिक्षा संकाय सत्र 2008  के छात्रों के द्वारा किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा रतसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई । इस अवसर पर पुरातन छात्र परिषद के द्वारा रुद्राक्ष चंदन समेत पौराणिक एवं आयुर्वेदिक महत्व के 21 वृक्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा में लगाए गए ।




महाविद्यालय के प्रबंधक  लल्लन सिंह ने छात्रों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय नित्य प्रतिदिन विकास के नए आयाम को स्थापित कर रहा है । विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने विद्यालय के प्रगति एवं कार्यों के बारे में बताया । महाविद्यालय के पुरातन छात्र एवं बिहार में शिक्षक राजेश कुमार मिश्र कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए पुरातन छात्र एवं पुरातन छात्र परिषद हमेशा कृत संकल्पित  रहेगा ।

 इस अवसर पर पुरातन छात्र एवं वन विभाग में कार्यरत भूपेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अजीत पाठक मधुरेंद्र दीक्षित विद्यासागर उपाध्याय रजनीश पांडे राजीव सिंह विकास सिंह एके पांडे सहित तमाम पुरातन छात्र एवं विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे ।