Breaking News

कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

 



डॉ सुनील ओझा

हल्दी बलिया ।।विकास खण्ड बेलहरी के हल्दी कोटेदार द्वारा कार्डधारकों का 84.90कुन्तल खाद्यान्न व 12 पाकेट खाद्य तैल,12पाकेट चना व 12पाकेट नमक के कालाबाजारी किए जाने की लिखित शिकायती पत्र सप्लाई विभाग के पूर्ति निरीक्षक रत्नेश कुमार मिश्र ने पुलिस से की है।हल्दी पुलिस ने 3/7 एक्ट के तहत कोटेदार नन्दलाल यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जो राशन ग्रामीणों में वितरित नहीं किया गया है उसे बटवाने के लिए कहा गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय द्वारा 19 जनवरी को हल्दी कोटेदार नन्दलाल यादव के यहाँ निरीक्षण किया था। जिनमें हल्दी के कोटेदार नन्द लाल यादव के यहाँ110 बोरी गेहूं तथा 96 बोरी चावल बरामद किया गया।जिला पूर्ति अधिकारी बलिया ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हल्दी को बुलाकर बरामद किया गया खाद्दान्न की गिनती करवाई और दुकान सीज कर एक प्रति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सौंप दिया।









20 जनवरी को पूर्ति निरीक्षक रत्नेश कुमार मिश्र ने हल्दी थाने में तहरीर दिया जिसमें कहा है कि विक्रेता के ई पास मशीन के स्टाक में 11.65कुन्तल गेहूं,6.40 कुन्तल चावल के अलावा 50पाकेट चना,50पाकेट नमक व 50 रिफाइंड तेल होने चाहिए लेकिन सत्यापन के दौरान कोटेदार के यहां 110बोरी गेहूं,96 बोरी,38पाकेट चना,38पाकेट 38 व रिफंड तैल था जो प्रधान प्रतिनिधि धनन्जय कुंवर व कोटेदार पुत्र/प्रतिनिधि दीपक कुमार यादव व अन्य गवाहों के मौजूदगी में पाया गया।


विक्रेता के पुत्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य कहीं खाद्यान्न नहीं रखा गया है।स्टाक का मिलान करने पर गेहूं 43.35कुन्तल व  चावल 41.55 कुन्तल अधिक पाया गया।जबकि चना, नमक व खाद्य तैल 12-12पैकेट कम पाया गया।जबकि सस्ते गल्ले के दुकानदार नन्दलाल यादव 12 जनवरी20 22 को सभी सामग्री एक साथ उठान किया था।पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों ने अधिकारियों को दिये अपने ब्यान में कहा है कि पूर्व में भी राशन वितरण के दौरान कोटेदार आधा किलो प्रति यूनिट कम देता था।जबकि अंतोदय कार्डधारकों ने बताया कि एक किलो कम देता था।