Breaking News

दोकटी पुलिस ने पकड़ी 157 पेटी शराब : सबसे बड़ा सवाल बलिया से दोकटी कैसे पहुंची शराब,क्या थानों में है इनकी गहरी सेटिंग



डीएम बलिया व पुलिस अधीक्षक को उठाना पड़ेगा कड़ा कदम

मधुसूदन सिंह

बलिया ।। आज ही सुबह बलिया एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित करके नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के सामने शराब की अवैध तस्करी को रोकने को एक बड़ी चुनौती बताया था । खबर के बाद आज ही दोकटी पुलिस ने 157 पेटी 8 pm फ्रूटी शराब पकड़कर बलिया एक्सप्रेस की खबर पर मुहर लगा दी है । एसओ दोकटी के अनुसार गिरफ्तार लोगो से जब शराब से सम्बंधित कागजात मांगे गये तो नही दिखा पाये । एक साथ 7 तस्करो की गिरफ्तारी बड़ी बात है । दोकटी में पकड़ी गई शराब कई सवाल भी पैदा कर रही है ।

पहला सवाल -- बलिया स्थित होलसेल डिपो से यह शराब पिकअप पर लोड होकर कोतवाली,दुबहड़,हल्दी,बैरिया थाना क्षेत्र के बाद दोकटी थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर पहुंच जाती है और बीच के थानों को भनक भी नही लग पायी,यह कैसे संभव है ।

दूसरा सवाल : क्या इन तस्करो का कोई मुखबिर थानों से सेटिंग में है ।अगर ऐसा नही है तो आचार संहिता लगने के बाद जगह जगह हो रही चेकिंग के बावजूद यह शराब लदी पिकअप दोकटी थाना क्षेत्र तक कैसे पहुंच जाती ।

तीसरा सवाल : जब बरामद शराब की पेटियों के ऊपर लगे बारकोड से होलसेल गोदाम की पहचान हो जानी है, तो होलसेल गोदाम के लाइसेंसी के खिलाफ कठोर कार्यवाही क्यो नही होती है ? क्या होलसेल व्यवसायी अवैध तस्करी करता रहे और विभाग मात्र जुर्माना लगाकर चुप्पी लगाता रहे ?

चौथा सवाल : जिला आबकारी अधिकारी पकड़ी गई खेप किस डिपो से चली थी,जानकारी होने पर भविष्य में वह ऐसा कृत्य न करें, इसके लिये क्या कदम उठाये है, यह सार्वजनिक होना चाहिये । यही नही जब भी ऐसी अवैध खेप पकड़ी जाती हस ,तो सम्बंधित थोक व्यवसायी का नाम आबकारी अधिकारी सार्वजनिक क्यो नही करते है ?

पांचवा सवाल : आबकारी अधिकारी यह क्यो नही सार्वजनिक करते है कि कितनी बार किस होलसेलर के यहां से अवैध परिवहन के माध्यम से भेजी गई खेप पकड़ी गई ? ऐसे कृत्य के करने वालो के नाम उजागर करने से आबकारी अधिकारी को आपत्ति क्यो होती है ।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब आबकारी अधिकारी अवैध शराब की तस्करी करने वाले होलसेलर/गोदाम पर अंकुश नही लगाएंगे तो यह रुकेगा कैसे ? जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक दोनों लोगो को अब संयुक्त रूप से कार्यवाही करने का वक्त आ गया है । अधिकारी द्वय को अगर चुनाव में शराब की अवैध तस्करी न हो,चाहत है तो सभी डिपो और फुटकर लाइसेंसियों के स्टॉक,आर्डर रजिस्टरों को जब्त कर के जांच करनी चाहिये । कौन शराब की तस्करी कर रहा है, सामने आ जायेगा ।









दोकटी पुलिस ने पकड़ी शराब

थाना  दोकटी जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा एक पिकअप में 157 पेटी 8 PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब कुल 7536 पाउच में 1356 लीटर अवैध शराब व अभियुक्तो  के पास से 05 अदद अवैध चाकू व 01 अदद  अवैध तमंचा बरामद, 07 नफर  शराब तस्कर/अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है ।

पुलिस  अधीक्षक बलिया  राज करन नय्यर  के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना दोकटी पुलिस को सफलता मिली है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.01.2022 को थाना दोकटी  थानाध्यक्ष  दिनेश पाठक के नेतृत्व में  उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र मय फोर्स  द्वारा  मुखबीर की सूचना पर  ग्राम बाबू के शिवपुर लक ईंट भट्ठा के पास से  07 अभियुक्तों 1. संतोष सिंह  पुत्र महातम सिंह निवासी वाजिदपुर थाना  दोकटी बलिया 2. रमेश यादव पुत्र महेश यादव निवासी भगवान का डेरा खवासपुर 3. अरूण  कुमार यादव पुत्र महेश यादव निवासीगण भगवान  का डेरा खवासपुर थाना कृष्णागढ़ जिला भोजपुर बिहार 4. संतोष सिंह पुत्र आनन्द मोहन सिंह निवासी  वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया  5. विश्वजीत सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी दलन  छपरा थाना दोकटी,बलिया 6. सर्वजीत सिंह पुत्र भृगुनाथ सिंह निवासी दलन छपरा थाना दोकटी बलिया 7. भीम यादव पुत्र भिखारी यादव निवासी रामनगर थाना दोकटी बलिया  को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों  के कब्जे से एक पिकअप में 157 पेटी 8 PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब कुल 7536 पाउच में कुल 1356 लीटर अवैध शराब व अभियुक्तो  के पास से 05 अदद अवैध चाकू व 01 अदद  अवैध तमंचा .315 बोर बरामद हुआ । उक्त के सम्बन्ध में थाना दोकटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।


                   पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0- 06/22 धारा 34/420/467/468/471 भादवि0 व 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना दोकटी बलिया

2. मु0अ0स0- 07/22 धारा 3/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

3. मु0अ0स0- 08/22 धारा 4/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

4. मु0अ0स0- 09/22 धारा 4/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

5. मु0अ0स0- 10/22 धारा 4/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

6. मु0अ0स0- 11/22 धारा 4/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

7. मु0अ0स0- 12/22 धारा 4/25 आर्म्स  एक्ट थाना दोकटी बलिया

             

               बरामदगी का विवरण

1. 157 पेटी में कुल 7536 शीशी टेट्रा पैक में कुल 1356 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब

2. 02 अदद मोटरसाईकिल 

3. 05 अदद नाजायज चाकू 

4. 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर 

5. 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

6. 01 अदद पिकप जिसके चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर में  भिन्नता है । 

7. नगद 7170 रुपये बरामद 

8. 06 अदद मोबाइल

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष  दिनेश पाठक थाना दोकटी जनपद बलिया मय फोर्स ।

2. उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र थाना दोकटी जनपद बलिया मय फोर्स ।