Breaking News

मानसिक रोगी भटकी महिला को बाँसडीहरोड पुलिस ने परिजनों से मिलाया



बलिया ।। बाँसडीहरोड थानाध्यक्ष व इनकी पूरी टीम ने मानवता का परिचय देते हुए एक मानसिक रोगी महिला का न सिर्फ इलाज कराया गया बल्कि इसके परिजनाओ का पता लगा कर उनके सुपुर्द करने का काम किया है । 09 जनवरी  की रात्रि गस्त के दौरान मिली  भटकी/मानसिक विक्षिप्त महिला को बांसडीह रोड पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया व उनकी स्थिति ठीक होने पर परिजनो से मिलाया ।









बता दे कि दिनांक 09 जनवरी को थाना बांसडीह रोड अंतर्गत ग्राम अमदौर में एक अज्ञात महिला रात्रि 11 बजे मिली थी ,जो कुछ बोल नहीं पा रही थी । जिसे तत्परता पूर्वक प्र0नि0 बांसडीह रोड  निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराकर समुचित इलाज कराया गया ।  पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा उक्त महिला का स्थाई पता ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया गया जिनके निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक  विजय त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्रीमती प्रीती त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में काफी दवा इलाज के उपरान्त  व काफी  मशक्कत करने पर आज वह महिला बोल पाई ।

 महिला ने अपना नाम तिवली देवी तथा पति का नाम मुनीर राजभर ग्राम डुमरिया थाना सहतवार बताया । जिसके आधार पर परिजनों को अस्पताल ले जाकर उन्हें सुपर्द किया गया । घर वालो के अनुसार दो वर्ष पूर्व गिरने से सिर में चोट लग गई थी जिससे कभी कभी इनकी यादाश्त चली जाती है और कुछ बोल नहीं पाती है । दिनांक 09 जनवरी को मायके के लिए गई थी । घर वालो को पता था कि मायके गई हैं  घर वालो को हॉस्टिपल ले जाकर महिला को सुपुर्दगी में दे दिया गया । घर वाले तथा हास्पिटल में भर्ती अन्य मरीज व उनके परिजनों ने पुलिस की सराहना की व धन्यवाद दिया ।