Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा का बेल्थरारोड विधायक ने किया समापन,विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया। दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन शुक्रवार को सायंकाल सम्पन्न हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया बालक सीनियर वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। समापन के अंत में विधायक ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया।

               दूसरे दिन के खेल स्पर्धा में खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, बॉलीबॉल आदि खेलो में बालक बालिका सीनियर जूनियर के बीच मुकाबला हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता बालक सीनियर वर्ग में मलप तथा जूनियर बालक में न्याय पंचायत सुल्तानपुर व बालिका वर्ग में ताड़ीबड़ा गांव की टीम जीत हासिल किया, वहीं खोखो प्रतियोगिता बालक जूनियर वर्ग में न्याय पंचायत सुल्तानपुर तथा बालिका वर्ग में नरौरा की टीम जीत का पताका फहराई।





 खेल स्पर्धा में ब्लॉक स्तर पर क्रिकेट तथा बॉलीबॉल टीमों का चयन किया गया। सीनियर क्रिकेट टीम में न्याय पंचायत नगरा के आरिफ, सद्दाम प्रदीप, न्याय पंचायत ताड़ी बड़ा गांव के अमन सिंह, राजू यादव, मनीष यादव, बिहराहर पुर न्याय पंचायत के दीनू सिंह सहित 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया, वही जूनियर वर्ग में न्याय पंचायत सुल्तानपुर से रविशंकर, अजीत यादव, नगरा से सैफ, जमुआव से अभिषेक यादव, मलप से गुलशन व पंकज सहित 16 खिलाड़ी चयनित किए गए।

 मुख्य अतिथि श्री कन्नौजिया ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। ग्रामीण क्षेत्र के नवोदित खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार तत्पर है। इसी के क्रम में ग्राम पंचायत से लेकर जनपदीय, मण्डल एवं प्रांतीय स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। समापन समारोह में एबीएसए निर्भय नारायण सिंह, आयोजक अध्यक्ष डॉ उमेश चन्द पांडेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह, शशि प्रकाश चौरसिया, पुष्पेन्द्र सिंह, शशि प्रकाश तिवारी चंदन सिंह सत्य प्रकाश सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाए, प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन शैलेन्द्र प्रताप सिंह व राम कृष्ण मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।