Breaking News

विवेकानंद विद्यालय समूह के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली,लोगो को बताया मतदान का महत्व

 


 बिल्थरारोड  बलिया ।। सेमरी स्थित विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी, विवेकानन्द गर्ल्स विद्यापीठ इब्राहिमपट्टी,विवेकानन्द गर्ल्स कालेज सेमरी,राम सकल इण्टर कालेज सेमरी,विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सेमरी बलिया के समस्त छात्र तथा छात्राओं द्वारा आज  जिलाधिकारी बलिया के आदेश के अनुक्रम में मतदान जागरूकता अभियान के सम्बंध में एक विशेष रैली निकाली। जिसमें सभी कालेजों के छात्र एवं छात्रायें,शिक्षक और शिक्षिकाएं यथा कक्षा एक से बारहवीं तक,स्नातक, स्नातकोत्तर,बीएड,डीएलएड (बीटीसी) के सभी छात्र,छात्राओं आदि सभी नें प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ राकेश पाण्डेय प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधैला बलिया नें किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । तत्पश्चात मतदाता जागरूकता के सम्बंध में वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डीएलएड के छात्रों नें प्रथम एवं बीएड के छात्रों नें द्वितीय तथा स्नातक के छात्रों नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री राकेश कुमार पांडेय मुख्य अतिथि एवं समाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा नें विजयी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड आदि प्रदान किया।




 श्री मिश्रा ने झण्डा दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सेमरी,गजियापुर, उधरन बाजार,पचमा,रामपुर होते हुए मझौवां तक सभी छात्र एवं छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से कतारबद्ध होकर विभिन्न नारों के साथ प्रतिभाग किया गया। साथ ही जगह-जगह पर लोगों को मतदान की महत्ता को छात्रों एवं अध्यापकों बताया गया। 

उक्त कार्यक्रम में डा प्रियंका मिश्रा, डा सुनील कुमार सिंह,डा नीरज यादव,डा सुरेन्द्र कुमार,डा राकेश कुमार यादव,डा अनिल यादव,श्री निजामुद्दीन,जगन्नाथ मिश्र,जयगोविंद पाण्डेय,हेमंत कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य, संतोष श्रीवास्तव,सन्नीलाल श्रीवास्तव,नाज़नीन,आफरीन,प्रियंका,पूजा,रोली,गुंजा,किरन सिंह,शिप्रा,मनोज कुमार आदि नें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी परिश्रम किया।