Breaking News

स्काउट और गाइड का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न




बलिया ।। श्याम सुंदरी बालिका इण्टर कॉलेज बेल्थरा रोड में पाँच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने उपस्थित होकर बच्चों को मेडल प्रशस्तिपत्र व तृतीय सोपान के प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड एक ऐसी संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज और समुदाय को जोड़ती है जिससे सामाजिक और धार्मिक समरसता के साथ राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित करता है तथा विद्यालयों में पाठ्य सहगामी क्रिया के अलावा उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देता है।







         कार्यक्रम में कलर पार्टी ने मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मंचासीन कराया। इस अवसर पर जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड बलिया से जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह व जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय तथा गाइड सरिता कुमारी ने मुख्य अतिथि के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर ध्वज शिष्टाचार  कार्यक्रम को संपन्न कराया। मुख्य अतिथि व अतिथियों का बैज अलंकरण व स्काउट टोपी पहनाकर संस्था में सम्मिलित कराया गया। स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत उद्बोधन से सबका सम्मान किया।
      
           बच्चों ने स्वागत गीत के साथ विभिन्न मनमोहक नृत्य व देश भक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। 
      इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अनन्त देव सिंह,  खेल-कूद प्रशिक्षक मीरा सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव, बिन्दु गुप्ता, आस्था राठौर,माया सिंह, अनस इम्तियाख व अन्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग काउंसलर मंजीत कुमार, श्याम जी वर्मा व कल्पना मौर्या ने अपना योगदान दिया।
 
विद्यालय की प्रधानाचार्या और जिला मुख्यायुक्त डाॅ शैलजा राय ने पदाधिकारियों, अतिथियों व प्रशिक्षकों के साथ शिविर व टेंट पुल का निरीक्षण कराया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय व निर्भय नारायण सिंह ने किया।