Breaking News

यातायात जागरूकता माह नवंबर 2021 का हुआ समापन,जागरूकता के हुए कई कार्यक्रम

 


बलिया ।।  30.11.2021 मंगलवार को  अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में यातायात जागरूकता माह नवंबर 2021 का समापन किया गया।

 अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद वासियों से सामाजिक सहयोग  व एक दूसरे को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा यह भी कहा गया कि बिना सामाजिक सहयोग व जागरूकता तथा यातायात नियमों का पालन किए बिना होने वाली दुर्घटनाओं को टाला नहीं जा सकता।






यातायात माह नवंबर 2021 जागरूकता अभियान अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण









दिनांक 01.11.2021 को यातायात माह नवंबर 2021 का शुभारंभ  पुलिस अधीक्षक बलिया  राज करन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक  विजय त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर  भूषण वर्मा की उपस्थिति में किया गया था। यातायात माह जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों, कोचिंग इंस्टिट्यूट में यातायात नियमों व संकेतों के बारे में जानकारी दी गई तथा निबंध, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को  अपर पुलिस अधीक्षक बलिया  व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

 एनसीसी कैडेडो को चौराहों पर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। समस्त वाहन स्टैंड (जीप, बस, टेंपो) आदि में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । शहर के चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, गड़वार तिराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर समस्त वाहन चालकों व पैदल चलने वाले नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा चित्तू पांडे चौराहे पर गोष्ठी आयोजित कर समस्त वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। पुलिस लाइन जनपद बलिया में लोगों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा ई चालान के माध्यम से माह नवंबर 2021 में कुल 5700 वाहनों का चालान तथा 19 वाहनों  को एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा कुल 677 वाहनों से कुल शमन शुल्क 721500 वसूला गया ।