Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान और लगने वाले मेला स्थल की शहीद बाबा सेवा समिति ने किया साफ सफाई

 



लक्ष्मणपुर(बलिया) ।। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले और गंगा स्नान के लिए शहीद बाबा सेवा समिति उमरपुर दियारा मेले की व्यवस्था में लग गई है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम सभा बड़का खेत- पलिया खास गंगा तट पर ददरी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से आए लोग गंगा स्नान कर मेले का आनंद लेते हैं। स्नानार्थियों और मेलार्थियों की सुविधा के लिए शहीद बाबा सेवा समिति उमरपुर दियारे के अध्यक्ष श्री राम सुमेर यादव के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा मेला स्थल पर साफ-सफाई व बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर साफ सफाई किया गया। 






मंदिर परिसर स्थित खराब हैंडपंप की भी मरम्मत करा दिया गया।बता दें कि इस मेले की "गुरही जलेबी"बहुत ही मसहुर है। दूर-दूर से लोग इस गुरही जलेबी का आनंद लेने आते हैं। गंगा के पावन तट पर वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जाता है। साफ सफाई अभियान में समिति के प्रबंधक पवन कुमार यादव सचिव कन्हैया यादव कोषाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा सत्येंद्र गौड़ मुन्ना यादव जितेंद्र सिंह तथा समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।