Breaking News

ईट भट्ठे पर पुलिस ने की छापेमारी, मचा हड़कंप




अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।।  बिहार में शराब बंदी के बाद भी जहरीली शराब से 33 लोगों की मौत का असर जनपद में देखने को मिला है। उभांव इंस्पेक्टर ने अपने हमराहियों के साथ शनिवार को  क्षेत्र के  ईंट भट्ठे पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें कही भी शराब या शराब बनाने का उपकरण बरामद नही हुवा । एक साथ छापेमारी से ईंट भट्ठा पर  हड़कंप मच गया। पुलिस की माने तो इस दौरान कही भी अबैध शराब नहीं मिली। 






थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने शनिवार को  क्षेत्र के ईंट भट्ठे सहित अबैध शराब बनाने वालों पर एक साथ छापेमारी की योजना बनाई। इसके क्रम में अलग अलग सब इंस्पेक्टर व खुद इंस्पेक्टर  निकल पड़े। उन्होंने भट्ठा मालिकों को सख्त हिदायत दिया कि  किसी भी हालत में शराब नहीं बनना चाहिए क्षेत्र के कुण्डेल, पड़री,टंगुनिया, आदि स्थानों पर स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में सोनाडीह चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा एसआई अशोक कुमार,राजेश कुमार,  कांस्टेबल भानु पांडे आदि मौजूद रहे ।