Breaking News

छठ की तैयारी पूरी :घाटो पर मुस्तैद रहेंगे पुरुष एवं महिला सिपाही,सादी वर्दी में भी तैनात रहेंगे पुरुष व महिला सिपाही

 


 बलिया ।। पुलिस अधीक्षक  राज करन नय्यर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने छठ पूजा को देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान घाटों की सुरक्षा में तैनात पुलिस व महिला पुलिस कर्मियों को छठ पर्व के दौरान कैसे सुरक्षा देनी है,से संबंधित दिशा निर्देश  दिये । साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारियों  को यह दिशा निर्देश दिया है कि अपने- अपने क्षेत्र में सभी घाटों पर पुरुष पुलिस कर्मी एवं महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी सादा वेश में भी लगाएं ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो और अगर कोई गड़बड़ी करें तो उसे तुरंत रोका जा सके ।






श्री त्रिपाठी ने कहा कि छठ त्यौहार एक व्रत का त्यौहार है और इसमें जनपद के सभी लोग भाईचारे और एकता का परिचय दें। त्यौहार में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो। अगर जो कोई भी किसी तरह का बाधा उत्पन्न करता है तो उसकी जगह सीधे सलाखों के पीछे होगी। सभी लोग सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं। बलिया जनपद एक ऐतिहासिक धरती है। हम चाहेंगे की यहां किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न ना हो।