Breaking News

दीपचंद चौरसिया को दी गयी श्रद्धांजलि

 


नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।।सन 1976 से 1971 तक जनसंघ के मण्डल अध्यक्ष स्थानीय नगर निवासी  दीपचंद चौरसिया के निधन  पर  शनिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री सभासद सुनील जयसवाल टिंकू के आवास पर एक शोक सभा आयोजित की गई ।जिसमें व्यापार मंडल के नेता रहे एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता   के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर  मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।   






जिसमे मुख्य रुप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू  ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व दीपचन्द चौरसिया नगर व्यापार मंडल बिल्थरारोड के पहले उपाध्यक्ष रहे। डीएवी कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी रहे है। जनसंघ से जुड़े होने के कारण ये पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी बाजपेयी के करीबी थे । शोकसभा में दुर्गा प्रसाद मधु लाला,अशोक मधुर, धर्मेंद्र सोनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोहिद अनवर लारी, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, नसीम अहमद लारी ,कौशल मद्धेशिया, सतीश वर्मा ,रमेश वर्मा  आदि लोग मौजूद थे ।