Breaking News

पुलिस झण्डा दिवस (23 नवम्बर) के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में किया गया ध्वजारोहण , दी गई शुभकामनाएं

 








बलिया ।। मंगलवार 23 नवम्बरब2021 को पुलिस लाइन बलिया में  अपर पुलिस अधीक्षक  बलिया विजय त्रिपाठी द्वारा पुलिस ध्वज का रोहण व सलामी के उपरान्त सभी पुलिसकर्मियों द्वारा जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को इस गौरवशाली दिन के लिए हार्दिक बधाईयां व शुभकामनाएँ दी गई । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने व इस झण्डे और पुलिस विभाग का मान-सम्मान बनाए रखने एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री मुकुल गोयल द्वारा पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु भेजे गये शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया गया । जनपद के समस्त थानों व पुलिस कार्यालयों पर भी आज पुलिस कलर के ध्वज को फहराया और शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया गया ।

                 उल्लेखनीय है कि आज का दिन उ0प्र0पुलिस बल के लिए बहुत ही गौरवशाली व ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन 23 नवम्बर सन् 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को 'पुलिस कलर'(ध्वज) प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ध्वज पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है, उ0प्र0पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे सर्वप्रथम पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था ।