सीएमओ ने किया 6 बाबुओं के कार्यो का बंटवारा,मुन्ना बाबू को मिला स्थापना का पटल
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। 22 नवम्बर को हस्ताक्षरित आदेश के द्वारा सीएमओ बलिया डॉ तन्मय कक्कड़ ने अपने कार्यालय के 6 बाबुओं के कार्यो के कार्य पटलों में बदलाव किया है । इस बदलाव की खबर आते ही इसके बाद फिर से नया आदेश जारी होने की संभावना भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शुरू कर दी है । बता दे कि सीएमओ द्वारा इससे पहले 14 स्थायी व 21 संविदा एएनएम के तबादला आदेश को लेकर जंग छिड़ गई है जिसके निरस्त होने की संभावना सूत्रों ने बताया है ।
सीएमओ ने जिनके कार्य पटल का बदलाव/आवंटन नये सिरे से किया है , वे निम्न है ------