Breaking News

मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी, लखीमपुरखीरी कांड की न्यायिक जांच व तीनो काले कृषि कानूनों की वापसी के लिये एआइएमआइएम ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक

 


अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।। ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन(AIMIM) बलिया यूनिट  द्वारा जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी (एडवोकेट) के नेतृत्व में   लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा काले कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से रौद कर हत्या करने को लेकर मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय को दिया।



  पत्र में मंत्री के बेटे द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी कार से रौद कर मौत के घाट उतार देने के प्रकरण को लेकर, जिसमे किसान सहित पत्रकार की मौत हुई है ,की जांच उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराकर या न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलाने व जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो इसलिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग  एवं तीनो काले कृषि कानून को सरकार तुरंत वापस ले, की मांग से संबंधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम  सौपा गया।

ज्ञापन देने वालों में जिला संगठन मंत्री मायापति पांडेय,विधानसभा अध्यक्ष बेल्थरारोड मुहम्मद मुजाहिद एडवोकेट, विधानसभा महासचिव रईस अहमद व ईशरत अली, रिजवान भाई, महमूद भाई, मुहम्मद अज़हर अली एडवोकेट, महातम साहनी,सूर्यदेव, मोतीलाल साहनी आदि मौजूद रहे।