Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू,निकाली जागरूकता रैली

 





- घर के आस-पास रखें साफ-सफाई, करें मच्छरदानी का प्रयोग - कार्यवाहक सीएमओ   

बलिया ।। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विजय यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० बीपी सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के प्रांगण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान की जागरूकता के लिए कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एक रैली को हरी झंडी भी दिखाई | रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास पर संपन्न हुई। रैली में “हर रविवार मच्छर पर वार”, 

“19 से लेकर 17 नवम्बर संचारी रोगों से लड़ें लड़ाई”, ‘हम सबने यह ठाना हैं संचारी रोगों को भगाना है’, ‘जन-जन का यही हो नारा, डेंगू मुक्त हो शहर हमारा’, ‘सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई’ 'अब होंगे अंतिम प्रहार खत्म होंगे डेंगू और कालाजार' 'जनमानस में हो संचार,खत्म करेंगे कालाजार,आदि नारों के साथ समाप्त हुई। 



इस अवसर पर कार्यवाहक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विजय यादव ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मच्छर-जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें। पानी इकट्ठा न होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि विगत वर्षों में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नेशनल वेक्टर बॉर्न कंट्रोल विभाग द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गयी प्रभावी कार्यवाहियों के कारण मष्तिक ज्वर आदि के कारणों से होने वाली मृत्यु-दर में कमी आयी है, और विभाग का भी प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाले रोगों को जिले से खत्म किया जा सके। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ आरबी यादव, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह शाक्य, प्रबंधक पीसीआई विकास द्विवेदी, सभी मलेरिया इंस्पेक्टर,वीबीडीसी रागिनी तिवारी, समस्त चिकित्सक व संचारी रोग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।