Breaking News

जांच अधिकारी के खिलाफ ही जांच :समीर वानखेड़े के खिलाफ NCB ने दिए जांच के आदेश



ए कुमार

नईदिल्ली ।। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एनसीबी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी कर दिया है। ये जांच के आदेश एनसीबी के उप महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने दिए हैं। समीर वानखेड़े के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम जांच करेगी।



फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े ड्रग्स मामले में भुगतान के आरोप के बीच NCB मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के दिल्ली पहुंचने पे जब मीडिया से सवाल किया तो उन्होंने कहा "मुझे नहीं बुलाया गया है। मैं यहां किसी और काम से आया हूं। मेरे ख़िलाफ आरोप निराधार हैं,"।