Breaking News

लखीमपुरखीरी कांड के चारो आरोपियो संग एसआईटी का क्राइम सीन रिक्रिएशन कुछ ही देर बाद



ए कुमार

लखीमपुर खीरी ।।

आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ़ उर्फ काले और शेखर भारती ये सभी चारों इस वक्त SIT के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस में मौजूद हैं ।

सभी से एक साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है SIT,

कुछ ही देर में घटना के क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए सभी आरोपियों को साथ लेकर तिकोनिया के घटनास्थल पर रवाना होगी SIT की टीम,इस तस्वीर में अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती मौजूद हैं

इन तीनो को अभी जेल से क्राइम ब्रांच ऑफिस लेकर पहुंची है SIT की टीम