Breaking News

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था धान खरीद गौ आश्रय स्थल व स्वच्छता पर किया समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 





ए कुमार

लखनऊ /गोरखपुर ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास 5 कालिदास आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए धार्मिक गुरूओ के साथ बैठक कर सामंजस्य बनाये रखने तथा किसानों की गतिविधियों तथा धान खरीद तथा स्वच्छता  अभियान का समीक्षा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा त्यौहार महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक त्यौहार हैं । त्यौहार के दौरान समस्त उच्च अधिकारी अपने अपने  दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने स्वयं भ्रमण सील रहते हुए सर्किल अफसर और थाना प्रभारी को भ्रमण सील रखें ,जिससे अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके । त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धार्मिक गुरूओ के साथ जिला व थाना स्तर पर वार्ता कर सामंजस्य स्थापित किया जाये। किसानों के गतिविधियों पर अधिकारीगण ध्यान दें । आश्रित गौशालाओं पर पशु चिकित्सा अधिकारी बराबर गो वंशो के स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें जिससे उनको बीमारी से बचाया जा सके ।



     सीएम योगी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके समस्याओं का समाधान त्वरित गति से निष्पक्ष न्याय देते हुए करें। जिससे फरियादी बेवजह थानों व तहसीलों का चक्कर ना लगाएं उसे न्याय देने का काम करें ।  ईमानदार व मेहनती थानेदार को जिम्मेदारी दे जो थाने व अपने क्षेत्र में रहकर  ईमानदारी के साथ काम  कर सके । अधिकारीगण छोटी सी छोटी घटनाओं पर तत्काल निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दें और पीड़ित को तत्काल न्याय देने का काम करें । पीड़ित को बेवजह थानों व तहसीलों का चक्कर ना लगवाये । थाना व तहसील दिवसों में फरियादियों के समस्याओं का इमानदारी पूर्वक निराकरण करें। सीएम योगी ने कहा कि गो आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद रहनी चाहिए । उनके बीमारियों से निपटने के लिए प्रत्येक गौशालाओं पर पशु चिकित्सा अधिकारी बराबर निगरानी करते रहे बीमार होने पर पशुओं का तत्काल इलाज समुचित किया जाए।

निर्धारित धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद निर्धारित मूल्यों पर किया जाए जो धान क्रय केंद्र अभी नहीं खुले हैं उनको अभिलंब खोला जाए जिससे किसान अपने अपने निर्धारित धान क्रय केंद्रों पर धानो का विक्रय कर सकें । किसी भी किसान को क्रय केंद्रों से वापस ना भेजा जाए । शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी उक्त क्रय केंद्र के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें जिससे किसानों को निर्धारित मूल्य क्रय केंद्रों से मिल सके। 

सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाकर थानों व ऑफिसो  तथा मुहल्लों व गलियों  को साफ सुथरा किया जाए जिसे आने वाले व्यक्ति महसूस कर सके कि जनपद या मोहल्ला तथा थाना या ऑफिस कितना बेहतर साफ सुथरा है । इसका सभी अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

गोरखपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह अपर आयुक्त अजय कांत सैनी नगर आयुक्त अविनाश सिंह ज्वॉइन डायरेक्टर स्वस्थ डॉ जनार्दन मिश्रा सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।